कक्षा 11 वीं की केन्द्रीय प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू
5 जून से भरे जायेंगे प्रवेश पसंद के फॉर्म
अमरावती/ दि. 3- अमरावती मनपा क्षेत्र के कनिष्ठ महाविद्यालयों में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु विगत 24 मई से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके तहत केन्द्रीय प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत फॉर्म क्रमांक 1 को भरने का काम चल रहा है. वहीं 5 जून से प्रवेश हेतु पसंदीदा क्रम दर्शाने के लिए फॉर्म नं. 2 को भरने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जो आगामी 16 जून तक चलेगी. ऐसे में कक्षा 11 वीं की केन्द्रीय प्रवेश प्रक्रिया के समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले ने मनपा क्षेत्र स्थित कनिष्ठ महाविद्यालयों में कक्षा 12 वीं हेतु प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से तुरंत ही प्रवेश प्रक्रिया के तहत फॉर्म क्रमांक 1 भरने का आवाहन किया है. साथ ही बताया है कि जिन विद्यार्थियों को इन हाउस कोटा व मायनारिटी कोटा अंतर्गत प्रवेश लेना है उन्हें फार्म भरते समय ही कोटा प्रवेश की जानकारी दर्ज करना आवश्यक रहेगा. 16 जून तक प्रवेश हेतु पंसद क्रम के साथ फार्म नं. 2 भरे जाने के बाद 18 जून को इन हाउस व मायनारिटी कोटा अंतर्गत प्रवेश हेतु मैरिट सूची घोषित की जायेगी तथा 18 जून से 21 जून के दौरान जीरो राउंड के तहत कोटा अंतर्गत प्रवेश करवाए जायेंगे. जिसके उपरांत 26 जून को पहले राउंड के प्रवेश हेतु मैरिट सूची जारी करते हुए 26 जून से 29 जून के दौरान पहले राउंड के तहत प्रवेश दिए जायेगे. जिसके उपरांत सीटे और प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी शेष रहने पर अगले राउंड की प्रवेश प्रक्रिया चलाई जायेगी.
विभिन्न शाखाओं में 16400 सीटे उपलब्ध
इस संदर्भ में जानकारी देेते हुए केन्द्रीय प्रवेश प्रक्रिया के समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले ने बताया कि मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थित कनिष्ठ महाविद्यालयों में विभिन्न शाखाओं के तहत कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु 16400 सीटे उपलब्ध हैं. जिसमें विज्ञान शाखा की 7300, कला शाखा की 3590, वाणिज्य शाखा की 2890 तथा वोकेशनल शाखा की 2620 सीटों का समावेश है. इस जानकारी के साथ ही प्रा. अरविंद मंगले ने कहा कि कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किसी भी विद्यार्थी को चिंता करने की कोई जरूरत नही है. क्योंकि शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में अलग- अलग शाखाओं के तहत पर्याप्त संख्या में सीटे उपलब्ध है. जिसके चलते प्रत्येक इच्छुक विद्यार्थी को कक्षा 11 वीं में प्रवेश जरूर मिलेगा.