अमरावती

केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया की अवधि बढाकर दी जाए

भाजयुमो की मांग

अमरावती/दि.24 – केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम अवधि को बढाकर दिया जाए, इस आशय की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व छात्रों ने राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि इस वर्ष कोरोना के चलते सीईटी की परीक्षा ऑनलाइन पध्दति से ली गई. जिसके परिणाम 29 अक्तूबर को घोषित किये गये. उसके बाद दीपावली की छुट्टियां व रापनि कर्मियों की स्ट्राइक व अमरावती जिले में हुए दंगे व कर्फ्यू के चलते सभी सरकारी कार्यालय बंद थे. जिसका परिणाम छात्रों पर हुआ. केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की पूर्तता छात्र नहीं कर पाये है. वहीं सैकडों छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा नहीं पाये है, ऐसे में केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम अवधि को बढाकर देने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय भाजयुमो जिला महासचिव अजिंक्य वानखडे, जिला उपाध्यक्ष धम्मराज नवले, अभिजित वानखडे, शैलेश जाधव, शंतनु मावस्कर मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button