अमरावतीमहाराष्ट्र
सेंट्रल बैंक एसो. संगठन द्बारा मातोश्री वृध्दाश्रम को 51000 का धनादेश
अमरावती/दि.30- सेन्ट्रल बैंक रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन यह संगठना केवल सदस्यों की विविध समस्याओं का हल नहीं करती बल्कि यह समाज की सुरक्षा कर समाज में एक नई छाप बनानेवाली एक ख्याति प्राप्त संगठना है. समाज को उन्नत करने के लिए विविध सेवाभावी संस्थाओं को सहयोग करती है. ऐसा प्रतिपादन पुणे के महासचिव डी. एस. लहाने ने किया. इसी क्रम में सेंट्रल बैंक निवृत्त अधिकारी संगठन ने 51000 का धनादेश मातोश्री वृध्दाश्रम में सुपूर्त किया तथा इस मातोश्री वृध्दाश्रम में रहने, खाने पीने का तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखकर समाज के सामने एक नया आदर्श प्रस्तुत किया.