अमरावतीमहाराष्ट्र

सेन्ट्रल बैंक बंद ग्राहक सेवा केंद्र पर भीड़

व्यापारी वर्ग को तकलीफ़ बड़े व्यवहार बंद

* 5 दिनों से बैंक बड़े व्यवहार बंद
चांदूर रेल्वे/दि.21– चांदूर रेल्वे शहर स्थित सेंट्रल बैंक में शनिवार 15 मार्च को सुबह बैंक व्यवहार शुरू रहते समय सर्वेयर रूम लगे एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसे काफी मशक्कत के बाद काबू में किया गया. इस आगजनी में बैंक का 55 लाख रूपये का नुक़सान होने की रिपोर्ट दर्ज हुई, जोकि इन्शुरेंस कंपनी की ओर से वसुले जायेंगे. लेकिन बैंक से जुड़े ग्राहक, व्यापारी, लॉकर धारकों को तकलीफ़ हो रही है. इसलिए जल्द से जल्द बैंक शुरू करने की ग्राहकों की मांग है.
शनिवार 15 मार्च बैंक का दैनंदिन व्यवहार शुरू रहते समय 11.45 बजें अचानक सर्वेयर रूम में लगे एसी में शार्ट सर्किट होने से बैंक में आग लग गई. इस आग पर काबू पाने के लिए चांदूर रेल्वे, धामणगांव, नांदगांव ख़ंडेश्वर, अमरावती से अग्निशमन दल की गाड़ीयों को बुलाया गया. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी में बैंक का 55 लाख रुपए का नुक़सान होने का रिपोर्ट बैंक मैनेजर मंगेश भुरे ने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. बैंक को यह नुक़सान का पैसा इन्शुरेंस कंपनी की ओर से मिल भी जायेगा, लेकिन बैंक से जुड़े ग्राहकों को जो तकलीफ़ हो रही उसका जिम्मेदार कौन? छोटे ग्राहकों के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र है, लेकिन यहां लाखों का व्यवहार होना तो संभव नहीं. इसके लिए बैंक का जल्द से जल्द शुरू होना जरूरी है. जबकि बैंक 5 दिन होने के बाद भी शुरू नहीं हुई है. जिससे शहर तथा तहसील के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. अनेक व्यापारी तथा ग्राहक के पास आनलाइन बैकीग सुविधा नहीं है. कुछ व्यापारी चेक से भुगतान करते है, ऐसे ग्राहकों को परेशानी हो रही है. बैंक अधिकारी ज़रूरतमंदों को देहातों की अन्य शाखाओं में भेज रहे हैं. इससे ग्राहकों को परेशानी होने के साथ ही समय की बर्बादी भी हो रही है. इसलिए स्थानीय बैंक जल्द से जल्द सुरू किये जाने की मांग व्यापारी तथा ग्राहक कर रहे हैं.

* बैंक जल्द शुरु करें
चांदूर रेल्वे सेन्ट्रल बैंक में आगजनी होने के बाद बैंक में लॉकर सुविधा बंद है. जबकि यह महिना शादीयों के साथ त्यौहारों का होने से बैंक में रखें सामग्री का काम पड़ता है, लेकिन पिछले 5 दिनों से बैंक बंद रहने से बड़े व्यवहार ठप हो गये है. यह बैंक जल्द से जल्द शुरू होगी, तो ग्राहकों को सुविधा होंगी.
– विनोद अग्रवाल,
ग्राहक.

Back to top button