* मोर्शी में भी विरोध प्रदर्शन
मोर्शी/दि.11-बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल होने के बाद गृह युद्ध शुरु हो गया है. इस युद्ध में हिंदू समाज पर अमानवीय अत्याचार हो रहे है. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मोर्शी में सकल हिन्दू समाज ने निषेध किया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अमानवीय अत्याचार पर केंद्र सरकार व मानव अधिकार आयोग कार्रवाई करें, यह मांग सकल हिन्दू समाज ने उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से सरकार से की है. इस आशय का ज्ञापन सरकार को प्रेषित किया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने बांग्लादेश पर दबाव निर्माण करें और भारत सरकार ने बांग्लादेश के साथ सभी प्रकार का लेने-देन रोकना चाहिए. जब तक हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं होते, बांग्लादेश के सभी हिंदू समाज को सुरक्षा दी जाए. इस्कॉन के महंत को रिहा करवाया जाए. यह मांगे सकल हिन्दू समाज ने सरकार से की है. उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देते समय आप्पा गेडाम, रमाकांत पाटिल, रवि मेटकर, पंकज पवार, राजेश गजबे,अमन उंडे, हिरा भोसले, पवन राउत, सूरज संघाणी, रोहित धानोरकर, सुदेश हटवार, राहुल जाधव, आकाश धुर्वे, सौरव गुल्हाने, राहुल पंडागरे, सुशील राउत, रवींद्र गुल्हाने, निखिल कउू, नितिन चिखले, श्याम शेलके, हर्षल चौधरी, नितिन उमाले, रवि दरवइ्र, सौरभ गुल्हाने, विजय ढोले सहित सकल हिंदू समाज बडी संख्या में उपस्थित रहा.