अमरावतीविदर्भ

बारवी के टॉपर छात्रों को केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति

३१ अक्तूबर तक करने होंगे आवेदन

  • मेधावी छात्रों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर

अमरावती/दि.२२ – बारवी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को तथा टॉप २० पर्सेटाइल सूची में समाविष्ठ छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है. जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. ३१ अक्तूबर तक विद्यार्थियों को आवेदन देना होगा. केंद्र सरकार की शिष्यावृत्ति योजना से मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा में अवसर मिलेगा. उच्च शिक्षा संचनालय की ओर से यह उपक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें बारवी कक्षा के कला, वाणिज्य व विज्ञान शाखा के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति द्वारा सहायता दी जा रही है.
इस साल इसे मंजूरी के लिए राज्य में ७,४१४ संच निर्धारित किए गए है. ३१ अक्तूबर तक आवेदन की समय सीमा निर्धारित की गई है. विद्यार्थी द्वारा किए गए आवेदन की जांच १५ नंवबर तक की जाएगी. तथा पात्र छात्रों को १० हजार रुपए उसी प्रकार दो वर्ष के पदव्युत्तर पदवी अभ्यासक्रम के लिए प्रतिवर्ष २० हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी. छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थियों के खाते में मानवसंसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जमा की जाएगी. इच्छूक छात्रों को आवेदन के साथ पिछले वर्ष की मार्कशीट, आय का प्रमाणपत्र, महाविद्यालय की चालू वर्ष की शुल्क रसीद जोडना आवश्यक होगा.

Back to top button