अमरावती/दि.29- स्थानीय संजय गांधी नगर की झोपडपट्टी को कायम करने के संदर्भ में जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा केंद्र सरकार के समक्ष मांगी उठायी गई थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस संदर्भ में अपनी रिपोर्ट पेश करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है.
बता दें कि, शहर के संजय गांधी नगर नंबर 2 में विगत अनेक वर्षों से सैंकडोें गरीब परिवार रह रहे है. किंतु यह जगह उनके नाम पर नहीं रहने के चलते उन्हें किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता. ऐसे में क्षेत्रवासियों द्वारा अनेकों बार प्रशासन का इस ओर ध्यान दिलाते हुए आंदोलन भी किया गया. किंतु इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. जिसके बाद सांसद नवनीत राणा ने इस संदर्भ में निवेदन प्राप्त होते ही तत्काल इस झोपडपट्टी को कायम करने का निवेदन केंद्र सरकार के पास दिया. जिसे गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने राज्य सरकार के वन विभाग के नागपुर स्थित एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र भेजकर इस संदर्भ में संक्षिप्त रिपोर्ट मंगायी है. यह रिपोर्ट अमरावती के जिलाधीश कार्यालय, मनपा आयुक्त कार्यालय व मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय द्वारा आपस में समन्वय साधकर एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय के जरिये वनमंत्री भूपेंद्र यादव को भेजनी है. ऐसे में सांसद नवनीत राणा ने संबंधित महकमों को तुरंत एक संयुक्त बैठक बुलाते हुए इस मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने का निर्णय दिया है. सांसद नवनीत राणा द्वारा किये जा रहे प्रयासों के चलते विगत अनेक वर्षों से अटका पडा संजय गांधी नगर की झोपडपट्टी का मसला अब हल होने की ओर आगे बढता दिखाई दे रहा है.