युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन पूरा करें केंद्र सरकार
जिला युवक कांग्रेस की ओर से जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – युवाओं के लिए सालाना दो करोड रोजगार निर्मिती का आश्वासन देने वाली केंद्र सरकार ने अपने आश्वासन को भुलाने का काम किया है. केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन जल्द पूरा करें, इसी मांग को लेकर आज अमरावती जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज मोरे नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को निवेदन भेजा गया है. निवेदन में बताया गया कि, हाल की घडी में कोरोना विपदा में अनेकों लोगों के रोजगार छिन लिये है. युवाओं के सामने बेरोजगारी की भिषण समस्या बनी हुई है. लेकिन केंद्र सरकार अब भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. चुनावी दौर में सालाना २ करोड नये रोजगार निर्माण करने का आश्वासन भी चुनावी हलफनामें में दफन हो गया है. केंद्र सरकार अब भी युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. जिससे बेरोजगार युवाओं में आत्महत्या का प्रमाण भी बढ रहा है. केंद्र सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए. निवेदन सौंपते समय प्रदेश महासचिव विक्रम ठाकरे, सागर देशमुख, राहुल येवले, समिर जवंजाल, निलेश गुहे, तिवसा विधानसभा अध्यक्ष रितेश पांडव, बडनेरा विधानसभा अध्यक्ष योगेश बुंदिले, मेलघाट विधानसभा अध्यक्ष यशवंत काले, अमरावती जिला महासचिव सागर यादव पाटील, रोहित देशमुख, मनोज काले, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, मुकेश लालवानी, गुड्डू हमिद, आशिष यादव, अंकुश जुनघरे, सौरभ किरकटे, किरण महल्ले, प्रथमेश गवई, शुभम घोरे, तुषार गायन, आशिष कांबले, अक्षर ढोले, आकाश कालबांडे, सागर जुनघरे आदि मौजूद थे.