अमरावती

केंद्र सरकार का किसान कानून अन्यायकारक

कांग्रेस के किसान क्रांति सम्मेलन में उठाई आवाज

  • प्रा. वीरेंद्र जगताप ने किसानों से ऑनलाइन संवाद साधा

चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि. १६ – केंद्र सरकार ने लाया किसान कानून किसान विरोधी है. इस कानून के कारण जमीन से जूडे सामान्य किसानों की स्थिति और खराब होगी. रुपए वाले लोग और धनवान बनेंगे. इस कानून का उपयोग उन्हीं लोगों के लिए बडे पैमाने पर किया जाएगा, ऐसी आवाज किसान क्रांति सम्मेलन में उठाई गई. केंद्र सरकार के अन्यायकारक किसान कानून का विरोध करने के लिए चांदूर रेलवे कांग्रेस की ओर से किसान क्रांति सम्मेलन का गुरुवार को शहर के आनंद सभागृह में आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में पूर्व विधायक प्रा.वीरेंद्र जगताप प्रमुख रुप से उपस्थित थे. स्थानीय तहसील व शहर कांग्रेस कमिटी की ओर से कल गुरुवार दोपहर ४ बजे इस क्रांति सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सोशल डिस्टेन्सिंग व नियमों का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचन क्षेत्र के कार्यक्रम में प्रा.जगताप ने उपस्थिति दर्शाई. इस समय पूर्वाध्यक्ष प्रभाकर वाघ, पूर्व जिप सभापति जगदीश आरेकर, बंडू जगताप, बंडू देशमुख, पंस. सदस्य अमोल होले, श्रीनिवास सूर्यवंशी, नगराध्यक्ष निलेश सूर्यवंशी, वैभव गायकवाड, देवानंद खूने, भानुदास गावंडे, अरqवद गुडधे, रंगराव चौधरी, अशोक चौधरी, मंगेश धावडे, अभिजित राजनेकर, संजय ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button