अमरावती

केंद्रीय चना खरीदी पोर्टल शुरु, 18 जून तक खरीदी प्रक्रिया

अब तक 2,250 किसानों से चना खरीदी

धामणगांव रेल्वे/दि.1– बाजार समिति यार्ड पर विगत 8 दिनों से नाफेड के खरीदी केंद्र पर चना खरीदी बंद की गई थी. उसे अब दुबारा शुरु किया गया है. 18 जून तक चना खरीदी शुरु रहने की जानकारी खरीदी-बिक्री व्यवस्थापक मारुती बोकडे ने दी. उन्होंने सभी किसानों से 18 जून तक अपना माल बेचने के लिए लाने का आवाहन भी किया.
केंद्र सरकार के गारंटी दाम योजना अंतर्गत नाफेड के केंद्र पर शुरु चना खरीदी विगत 24 मई से अचानक बंद कर दी गई थी. विदर्भ को-ऑपरेटीव मार्केटींग फेडरेशन केंद्र का ऑनलाइन पोर्टल बंद होने के कारण यह खरीदी बंद की गई थी. लेकिन ऐन खरीफ के मौसम में पैसों की व्यवस्था के लिए चना बेचने लाने वाले किसानों को चना खरीदी बंद किये जाने से परेशानी उठानी पडी. यह बंद चना खरीदी तुरंत शुरु करने की मांग किसानों ने की. जिस पर अब यह खरीदी केंद्र 18 जून तक के लिए शुरु रखा गया है. 17 मई तक जितने किसानों ने चना फसल बिक्री के लिए पंजीयन किया था उनमें से 2 हजार 250 किसानों से चना फसल की खरीदी नाफेड ने की. लेकिन 1 हजार 966 किसानों की खरीदी रुकी हुई थी. लेकिन अब चना खरीदी को समयावृद्धि दिये जाने से किसानों को सुविधा होंगी.

Related Articles

Back to top button