अमरावती

रेल्वे स्थानक पर सेंद्रीय साग सब्जी, अंकुरित अनाज

धामणगांव में रेल्वे प्रशासन की यात्रियों के लिए ‘वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट’ योजना शुरु

धामणगांव रेल्वे-दि.23  भारत के रेल्वे स्टेशनों पर ‘वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट’ योजना शुरु की गई है. इस योजना अंतर्गत देश के प्रमुख रेल्वे स्थानकों पर विशेष स्टॉल्स लगाये गए हैं. धामणगांव रेल्वे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए विषमुक्त अनाज, साग-सब्जी व फल एवं सेंद्रीय खेती के प्रचार करने के उद्देश्य से रेल्वे प्रशासन के प्रयासों से रमेश साखरकर का स्टॉल लगाया गया है.
इस स्टॉल के माध्यम से स्टॉल में सेंद्रीय साग-सब्जी, दाल, चना दाल, अंकुरित अनाज, फल, हल्दी व मिर्ची पाउडर आदि पदार्थ याात्रियों को मिलेंगे. दरमियान तहसील के भिल्ली से यात्रियों को विविध वस्तु मिलेगी. दरमियान तहसील के भिल्ली निवासी रमेश साखरकर विगत अनेक वर्षों से विषमुक्त खेती कर रहे हैं. हर रोज विविध प्रकार के विषमुक्त साग भाजी का स्वाद मिल सरे, इसके लिए उन्होंने घर के पीछ परसबाग तैयार किया है. उनके पास 272 प्रकार के संकरित देशी बीज है. इन बीजों का ही उन्होंने घर पर ही मानो विद्यापीठ तैयार किया है. उनके यह बीज बैंक में अंकुरित अनाज, बेल वर्गीय, साग-सब्जी, मसाला, प्याज, फल, चारा आदि विविध प्रकार की देसी जाति है. रासायनिक दवा व खाद का इस्तेमाल न करते हुए विषमुक्त खेती करने का आग्रह वे करते हैं. गांव-गांव में देशी बिजों का प्रचार व प्रसार वे करते हैं.
साखरकर के स्टॉल के माध्यम से यात्री व नागरिकों को विषमुक्त साग सब्जी मिलने से यात्रियों द्वारा समाधान व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button