केन्द्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन दिल्ली का पदग्रहण समारोह संपन्न
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५- केन्द्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजकरण चौहान का अमरावती के शासकीय विश्रामगृह में पहलीबार आगमन हुआ. तब वे संगठन की ओर से महाराष्ट्र प्रदेश महिला प्रभारी पदमा पुरी, सचिव करीमभाई लालुवाले व पदाधिकारी ने उनका शाल व श्रीफल देकर स्वागत किया. उसके बाद संगठन के अध्यक्ष तेजकरण चौहान ने संगठन का महत्व समझाकर बताया और नये पदाधिकारी की नियुक्ति की गई व उनकी नियुक्ति के संंबंध में उन्हें नियुक्ति पत्र संगठन के आय कार्ड व कोविड के समय कार्यकर्ताओं के उत्तम कार्य करने के संबंध में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें महाराष्ट्र प्रदेश महिला प्रभारी के रूप में पदमा पुरी, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव करिम लालुवाले्र, जिलाध्यक्ष रविन्द्र खेडकर व पवन जाधव , चिखलदरा तहसील अध्यक्ष शिवकन्याताई वरघट, अमरावती जिला महिला जिलाध्यक्ष् रूक्साना सै.निसार, मुर्तिजापुर तहसील अध्यक्ष मयुर भारती, अकोला जिला महासचिव उमेश पुरी महाराष्ट्र प्रदेश युवा अध्यक्ष शुभम पुरी वंदना सावरकर, वर्षा चव्हाण, नारायण चव्हाण, असलम लालुवाले, जावेद लालुवाले, अमीर गोरवे, गजानन राउत, मंगला खेडकर, सुलेमान खान, चंद्रकांत पाटणकर आदि का प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके साथ आए पदाधिकारी उपस्थित थे.