अमरावती

सेेंट्रल किचन पद्धती रद्द की जाए

बेरोजगार महिला बचत गट संगठना की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १५ – शहर की शालाओं में पोषक आहार खिचडी बनाने का कार्य महिला बचत गटों द्बारा किया जा रहा है. किंतु मनपा अंतर्गत आने वाली शालाओं में सेंट्रल किचन निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. जिससे हजारों महिलाएं बेरोजगार हो जाएगी जिसमें सेंट्रल किचन पद्धत रद्द करने व शासन नियम के अनुसार टेंडर रिकाल करने की मांग बेरोजगार महिला बचत गट संगठना द्बारा मनपा आयुक्त से की गई है.
महिला बचत गट संगठना द्बारा इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि 14 मार्च 2019 को शासन निर्णय के अनुसार सभी शालाओं को बंद कर दिया गया था. जो बचत गट पोषक आहार बनाने का कार्य कर रहे थे उनकी खाद्य सामग्री का भी नुकसान हुआ था व मार्च तथा अप्रैल के मानधन का भी नुकसान उन्हें उठाना पड रहा था.
लॉकडाउन के चलते बचत गटों ने स्वयं मजूरी भी चुकाई थी. इतना ही नहीं बचत गटो ने लोन भी लिया था ई-टेंडर की कालावधि को छह महीने बीत चुके है और अब तक सेंट्रल किचन की शुरुआत भी नहीं हुई . नियमानुसार ई-टेंडर रिकाल करें व सेंट्री किचन पद्धत रद्द करें ऐसी मांग मनपा आयुक्त से महिला बचत गट संगठना द्बारा की गई.

Back to top button