अमरावती

इर्विन में जल्द साकार होगी केंद्रीय लैब

आवश्यक यंत्र सामग्री के लिए निविदा प्रक्रिया शुरु

* प्रयोगशाला का निर्माण हुआ पूर्ण
अमरावती/दि.13– स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में मंजूर की गई केंद्रीय प्रयोगशाला का निर्माण पूर्ण हो चुका है. जिसके चलते जल्द ही इस प्रयोगशाला को पूरी क्षमता के साथ शुरु किए जाने की संभावना दिखाई दे रही है. इस प्रयोगशाला के चलते मरीजों हेतु आवश्यक रहने वाली रक्तसंबंधित सभी जांच एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाएगी. हालांकि फिलहाल रक्तसंबंधी कुछ जांच यहां पर की जा रही है. वहीं अन्य तरह की जांच हेतु आवश्यक यंत्र सामग्री के लिए निविदा प्रक्रिया शुरु रहने की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्बारा दी गई है.
इर्विन अस्पताल में आने वाले मरीजों की बीमारी का निदान करने हेतु आवश्यक रहने वाली सभी तरह की जांच नहीं हो पाती. जिसके चलते कई बार ऐसी जांच बाहर से करवाई पडती है. जिसके चलते डॉक्टर सहित मरीजों को भी जांच की रिपोर्ट मिलने की प्रतिक्षा करनी पडती है. परंतु केंद्रीय प्रयोगशाला कार्यान्वित होने के बाद मरीजों को जल्द से जल्द रिपोर्ट मिलने और उनकी बीमारी का जल्द निदान होकर उनका इलाज शुरु करने को गति मिलेगी.

राज्य में अमरावती सहित नाशिक, छत्रपति संभाजी नगर व रत्नागिरी इन चार स्थानों पर प्रायोगिक तत्व पर केंद्रीय प्रयोगशालाएं शुरु करने का निर्णय सरकार द्बारा लिया गया है. जिसके तहत जिला सामान्य अस्पताल की पुरानी प्रयोगशाला को गिराकर उसी स्थान पर नई प्रयोगशाला का नये सिरे से काम किया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, यह विदर्भ क्षेत्र की एकमात्र केंद्रीय प्रयोगशाला रहेगी.

* आवश्यक यंत्र सामग्री की प्रक्रिया शुरु
केंद्रीय प्रयोगशाला का निर्माण पूरा हो चुका है और यहां पर पुरानी लैब को दुबारा शुरु करते हुए रक्तजांच जैसे काम किए जा रहे है. वहीं केंद्रीय प्रयोगशाला के लिए आवश्यक रहने वाली यंत्र सामग्री हेतु निविदा प्रक्रिया चलाई जा रही है.
– डॉ. दिलीप सौंदले,
जिला शल्यचिकित्सक, अमरावती.

* 1.25 करोड रुपए मंजूर
केंद्रीय प्रयोगशाला के लिए सरकार की ओर से 1.25 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई है. जिसमें से निर्माणकार्य हेतु 55 लाख तथा यंत्र सामग्री की खरीदी हेतु 70 लाख रुपए मंजूर किए गए है. प्रयोगशाला कार्यान्वित होने के बाद यहां पर विविध रक्तजांच, सीबीसी, एचबीसी, सिकलसेल, स्वैब, थुंक तथा मल व मुत्र से संबंधित सभी तरह की जांच होगी. साथ ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व टीबी जैसी बीमारियों से संबंधित जांच भी इर्विन अस्पताल में ही की जाएगी.

Related Articles

Back to top button