अमरावती

केंद्रीय ध्यान और लगातार पढाई सफलता की कुंजी

उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे का प्रतिपादन

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शिवाजी स्कूल में मेधावियों का सत्कार
मोर्शी-/ दि.16  स्कूल की परीक्षा के बाद खुद का ध्येय निश्चित कर लगातार पढाई करते हुए उसे पाने की कोशिश करना चाहिए, यही सफलता की कुंजी है, ऐसा प्रतिपादन उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे ने व्यक्त किया. मेधावी विद्यार्थियों के सत्कार समारोह में वे बोल रहे थे.
इस कार्यक्रम में मोर्शी के तहसीलदार सागर ढवले ने बताया कि, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रशासकीय सेवा में अच्छा अवसर है. उस दृष्टि से विद्यार्थी और पालकों को प्रयास करना बहुत जरुरी है, ऐसा बताया. भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवी वर्ष के अवसर पर स्थानीय शिवाजी स्कूल के परीक्षा में मेधावी विद्यार्थियों की सूची में रहने वाले विद्यार्थी उत्कृष्ट खिलाडी व बेस्ट एनसीसी कैडेट्स समेत उनके पालकों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया था. इस समय सभी विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह व मोर्शी तहसील के दानशूर व्यक्तियों ने दी आर्थिक सहायता से नगद रकम देकर सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में मुख्याध्यापक एम. एम. बोंडे, प्रमुख अतिथि उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे, तहसीलदार सागर ढवले, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के आजीवन सदस्य तथा पूर्व मुख्याध्यापक एन. एस. गावंडे, दिवाकर बोडखे, दिनेश अर्डक, वामनराव बेडकर, स्कूल निरीक्षक एम. डब्ल्यू. चौधरी, शिवाजी कन्या शाला के मुख्याध्यापक इंगोले, उपमुख्याध्यापक एम. डब्ल्यू. डोंगर, मनोहर जाने, दिवाकर कोठीकर, डी. सी. वानखडे, एस.एम. गुर्जर, आर. एम. देशमुख, पी. बी. पावडे, पुंडलिकराव बोडाखे, एनसीसी अधिकारी एस. आर. देशमुख, शिक्षक प्रतिनिध पी. वी. नवरे, ए. बी. चौधरी उपस्थित थे. इस समय स्कूल की शिक्षिका प्रतिभा मोहोड ने सालबर्डी के काफी गरीब मगर बहुत होशियार रहने वाली छात्रा श्रद्धा मढीकर को आगे की पढाई के लिए 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी. इसी तरह स्कूल के कला शिक्षक सचिन चोपडे ने संस्था स्तर पर उत्कृष्ट चित्रकला शिक्षक पुरस्कार प्राप्त किया. इसपर उनका भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन सपना राउत, प्रास्ताविक राजेश मुंगसे और आभार प्रदर्शन श्रीकांत देशमुख ने किया.

Related Articles

Back to top button