अमरावती

मध्य रेलवे ने फरवरी 2022 में 6.51 मिलियन टन माल ढुलाई

अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के बीच की 68.56 मिलियन टन माल ढुलाई

अमरावती/दि.2- मध्य रेलवे ने अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के बीच 68.56 मिलियन टन माल ढुलाई की है जो किसी भी वर्ष की अप्रैल-फरवरी की अवधि में अब तक का सबसे अच्छा माल ढुलाई है. मध्य रेलवे ने फरवरी 2022 में 6.51 मिलियन टन माल ढुलाई की.
फरवरी 2022 में मध्य रेल्वे का माल यातायात फरवरी 2021 में 5.93 मिलियन टन से बढ़कर 6.51 मिलियन टन हो गया, जो 9.8 प्रतिशत की वृद्धि है. अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 की अवधि के दौरान मध्य रेल्वे का माल ढुलाई 68.56 मिलियन टन रहा है जो गत वर्ष की समान अवधि में 55.08 मिलियन टन था. यह 24.5 प्रतिशत की वृद्धि है जो किसी भी वित्तीय वर्ष की अप्रैल-फरवरी की अवधि में अब तक की सबसे अच्छी वृद्धि है. अप्रैल-फरवरी 2018-19 में पिछली सबसे अच्छी लोडिंग 57.60 मिलियन टन थी.
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि इस उत्कृष्ट माल ढुलाई का श्रेय मुख्य रुप से मध्य रेलवे द्वारा क्षेत्रीय और मंडल स्तर पर स्थापित व्यवसाय विकास इकाइयों (बीडीयू) द्वारा की गई पहल को जाता है. उन्होंने कहा कि मध्य रेलवे माल ढुलाई की दक्षता बढ़ाने के लिए सभी संभावित रास्ते तलाश रहा है. क्योंकि रेल माल ढुलाई ग्राहकों के लिए उपलब्ध सबसे सुरक्षित, तेज और पर्यावरण के अनुकुल विकल्प है.
फरवरी 2022 में नागपुर डिवीजन 3.81 मिलियन टन की लोडिंग के साथ और अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 की अवधि में 39.88 मिलियन टन की लोडिंग के साथ अग्रणी है. इसके बाद फरवरी 2022 में 1.31 मिलियन टन माल ढुलाई और अप्रैल2021 से फरवरी 2022 के दौरान 15.22 मिलियन टन माल ढुलाई के साथ मुंबई मंडल का स्थान है. अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक 36.94 मिलियन टन कोयला लोड किया गया था. इसके बाद 8.79 मिलियन टन कंटेनर लोड किए गए थे.

Related Articles

Back to top button