अमरावती

मध्य रेलवे भुसावल ने वर्ष 2022 में की जोरदार कमाई

मुंबई एक्सप्रेस हाउसफुल

* कुल 128 करोड की आय
अमरावती/दि.4– मध्य रेलवे भुसावल विभाग व्दारा पिछले वर्ष 2022 में विविध सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ आय में भी करोडो रुपए वृद्धि हुई है. यात्रियों को सुरक्षित सफर करने के लिए विविध उपाय योजना भी चलाए जाने से यात्रियों ने मध्य रेलवे भुसावल को भारी प्रतिसाद दिया है. साथ ही विविध विकास काम भी भारी मात्रा में किए गए है. रेलवे लाइन दुुरुस्ती का काम तेजी से श्ाुरु है.
मध्य रेलवे भुसावल वाणिज्य विभाग व्दारा वर्ष 2022-23 के वित्तीय वर्ष में 31 दिसंबर तक 128.01 करोड रुपए की आय प्राप्त की गई है. यह आय वर्ष 2021 की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक दर्ज हुई है. पिछले वष्र 110.53 करोड की आय प्राप्त हुई थी. भुसावल विभाग अंतर्गत बडनेरा में पुराने बायपास रोड पर रेवले क्रॉसिंग के पास उडानपुल का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही अमरावती रेलवे स्टेशन पर हाल ही में एक रेलवे कोच रेस्टारेंट शुरु किया गया है. बडनेरा रेलवे स्टेशन पर स्वयं चलित एक्सलेटर, अमरावती रेलवे स्टेशन पर दोनों प्लेटफार्म को जोडने वाला नया पुल तैयार हो रहा है. अधिकारियों व कर्मचारियों के क्वॉटर, रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का काम भी युद्धस्तर पर शुरु है. अकोला, चालीसगांव, पाचोरा, शेगांव, खंडवा, मनमाड, मूर्तिजापुर आदि रेलवे स्टेशन पर विकास काम हो रहे है. रेल पटरी, गेट और पुल की दुरुस्ती का काम भी शुरु किया गया है. अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन विभाग में सर्वाधिक आय देने वाली ट्रेन साबित हो रही है.

* ऐसे हुई आय
– मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन से – 62.93 करोड
– मालगाडी से – 55.66 करोड
– वाहनों की पार्किंग से – 36 लाख
– पब्लिसीटी, विज्ञापन व अन्य से – 59 लाख
– खाद्य पदार्थ की बिक्री से – 1.18 करोड

* मध्य रेलवे का काम
– 17 दिसंबर 2022 को मेगा टिकट चेकिंग कार्रवाई में 3915 यात्रियों से 23.27 लाख का राजस्व जमा.
– 27 दिसंबर 2022 को 25 मुख्य रेलवे स्टेशनों पर यूटीएस एप प्रमोशन, 3 मेमू ट्रेन चलाई गई, 8220 यात्रियों का समुपदेशन कर 1972 यात्रियों का एप डाउनलोड किया.
– 30 दिसंबर 2022 को खाद्य पदार्थ, पार्किंग, वाणिज्य प्रसार माध्यम, सफाई, पार्सल और पै एण्ड यूज में अनियमितता प्रकरण में 10.49 लाख का राजस्व जमा.
– दिसंबर 2022 में नाशिक मालधक्का से 32 ऑटोमोबाइल रैक लोड कर 4.51 करोड की कमाई हुई. यह कमाई सर्वाधिक साबित हुई.

Related Articles

Back to top button