अमरावती /दि.13– मध्य रेल्वे के मुंबई विभाग में जारी वर्ष में अप्रैल से सितंबर माह की कालावधी दौरान माल ढुलाई के जरिए 41.66 मैट्रीक टन की लोडिंग की है. जिसके जरिए मध्य रेल को 610 करोड रुपए की आय हुई है. यह अब तक की आय का सर्वाधिक आंकडा है.
जारी वर्ष में सितंबर माह के दौरान मध्य रेल्वे ने 5.65 दशलक्ष टन लोडिंग का लक्ष्य तय किया था. जिसकी एवज में 5.76 दशलक्ष टन की लोडिंग हुई. यह तय लक्ष्य की तुलना में 1.90 फीसद से अधिक रही. साथ ही सितंबर माह में अन्य सभी महिनों की तुलना में सर्वाधिक लोडिंग हुई. मध्य रेल्वे ने जारी वर्ष में अप्रैल से सितंबर माह के दौरान 41.66 मैट्रीक टन की लोडिंग की. वहीं विगत वर्ष इसी दौरान 37.99 मैट्रीक टन की लोडिंग हुई थी. ऐसे में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1.70 फीसद अधिक लोडिंग हुई है. इसके अलावा नेट टन किमी के मामले में भी मध्य रेल का प्रदर्शन अच्छा रहा. सितंबर 2022 में 3203 दशलक्ष की तुलना में सितंबर 2023 में 6.05 फीसद की वृद्धि होकर 3715 दशलक्ष की उपलब्धि हासिल की गई. वहीं मध्य रेल्वे ने सितंबर 2022 में 571 करोड रुपए का राजस्व अर्जित किया था. वहीं जारी वर्ष के सितंबर माह में 610 करोड रुपए का राजस्व माल ढुलाई से अर्जित किया गया है.
* फेस्टीवल विशेष ट्रेन
मध्य रेल्वे ने सितंबर 2023 में गणपति, वेलकन्नी व ओणम स्पेशल रेल गाडियों सहित 353 विशेष यात्री गाडियां चलाई. जिसके तहत 10 फीसद अतिरिक्त शुल्क सहित एफटीआर रेलगाडियां चलाई गई. इसके अलावा मध्य रेल्वे ने लीज पार्सल सर्विस के जरिए 266 करोड रुपयों का राजस्व भी हासिल किया. जिसके लिए 00113 मुंबई से संकराइल गुड्स यार्ड (पश्चिम बंगाल) – 8 सेवा, भीवंडी से जलगांव व नागपुर होते हुए आजरा (आसाम) – 3 सेवा, गोधनी से कलमेश्वर होते हुए न्यू तीनसुकिया (आसाम) – 2 सेवा, सावदा से आदर्श नगर (दिल्ली) – 1 सेवा तथा देहू रोड से बाडमेर (राजस्थान) – 1 सेवा चलाई गई थी.