अमरावती

मध्य रेलवे को ऑटोमोबाइल लोडिंग में 159. 14 करोड की कमाई

अमरावती/ दि. 26- मध्य रेलवे मुंबई विभाग ने विभागीय स्तर पर व्यवसाय विकास युनिट्स (बीडीयूएस) स्थापित किए है. इस यूनिट द्बारा मध्य रेलवे ने चालू आर्थिक वर्ष में ऑटोमोबाइल लोडिंग में 159. 14 करोड की कमाई की है. 1 लाख वाहन सहित 1020 मोटर गाडियों की लोडिंग का पंजीयन किया गया.
1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 इस कालावधि में 1020 ऑटोमोबाइल में रेक लोडिंग और 159. 14 करोड रूपये की कमाई दर्ज की गई. 2022-2023 इस वर्ष में रेलवे की ओर से कुल 102 गाडियों का यातायात किया गया. मुंबई विभाग की कहंबोली, नागपुर विभाग की अजनी, भुसावल विभाग की नाशिक रोड, सोलापुर विभाग की दौंड विलाड और पुणे विभाग की खडकी, चिंचवड, मिरज और लोणी में यातायात के लिए वाहनों का लोडिंग किया गया है.

मध्य रेल्वे ने 1 अप्रैल से 30 जून 2023 इस कालावधि में ऑटोमोबाइल का 267 रेक लोड किया है. जे 33.5 प्रतिशत की वृध्दि दर्शाकर विगत वर्ष में इसी कालावधि में 200 रेक लोड किया गया है. इसमें से रेलवे की अच्छी कमाई हुई है.
शिवराज मानापुरे, जनसंपर्क
अधिकारी, मध्य रेलवे, मुंबई

Related Articles

Back to top button