विठ्ठल भक्तों के लिए सेंट्रल रेलवे की सौगात
आषाढी वारी के लिए अब 76 ट्रेनें चलाने की तैयारी
* नागपुर, खामगांव, व नई अमरावती के श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
अमरावती/ दि. 17-आषाढी एकादशी को पंढरपुर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबर है. मध्य रेल ने श्री विट्ठल भक्तों के लिए सौगात दी है. आषाढी एकादशी के अवसर पर विदर्भ से हजारों वारकरी पंढरपुर की दिशा से निकलते है. वारी में सहभागी नहीं हो पाने वाले विदर्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नागपुर, खामगांव तथा नई अमरावती रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनें दौडेंगी. नागपुर, खामगांव रेलवे स्टेशन सहित अमरावती के नई अमरावती रेलवे स्टेशन से 25 जून को स्पेशल टे्रन पंढरपुर के लिए निकलेगी. 26 जून को भी इन तीनों रेलवे स्टेशन से यह स्पेशल ट्रेनें दौडेंगी, इन स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालू 28 जून को पंढरपुर पहुंचेंगे.
लाखों श्रद्धालुओं की रुचि का विषय पंढरपुर वारी ने सेंट्रल रेलवे को भी अपनी ओर आकर्षित किया है. इसलिए इस साल मध्य रेलवे ने पंढरपुर आषाढ़ वारी के लिए राज्य में 76 ट्रेनें चलाने की तैयारी की है. नागपुर से मिरज, नागपुर-पंढरपुर सहित नई अमरावती-पंढरपुर, खामगांव-पंढरपुर, भुसावल-पंढरपुर, लातुर-पंढरपुर, मिरज-पंढरपुर, मिरज-कुर्डूवाडी इन स्पेशल ट्रेनों को आषाढी एकादशी निमित्त शुरु रखा जाएगा. जिससे लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.
नागपुर- पंढरपुर स्पेशल ट्रेन नंबर 01207 स्पेशल 26 जून और 29 जून 2023 को सुबह 8.50 बजे नागपुर से निकलेगी. अगले दिन सुबह आठ बजे यह ट्रेन श्रद्धालुओं को पंढरपुर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 1208 स्पेशल 27 और 30 जून को पंढरपुर से शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक सेकंड वातानुकूलित, दो थर्ड वातानुकूलित, 10 स्लीपर कोच और सात सामान्य द्वितीय श्रेणी के दो लगेज के साथ गार्ड ब्रेक वैन होंगे.
* ट्रेनों का स्टॉपेज
इन ट्रेनों का स्टॉपेज अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चांदूर रेलवे, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड और कुर्डुवाड़ी में होगा.
* नई अमरावती-पंढरपुर स्पेशल
ट्रेन नंबर 01119 स्पेशल ट्रेन नई अमरावती से 25 और 28 जून को दोपहर 2.40 बजे निकलेगी. और अगले दिन सुबह 9.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01120 स्पेशल यह ट्रेन 26 और 29 जून को पंढरपुर से रात 7.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे नई अमरावती स्टेशन पहुंचेगी.
* यहां रहेगा स्टॉपेज
यह ट्रेन बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगाव, जलंब, नांदुरा, मलकापुर, बोदवड़, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्डुवाडी स्टेशनों पर रुकेगी. यहां से भी श्रद्धालु इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे.
* इस ट्रेन में एक सेकंड वातानुकूलित, दो थर्ड वातानुकूलित, 10 स्लीपर कोच, सात साधारण द्वितीय श्रेणी सामान सह गार्ड ब्रेक वैन होंगे.