अमरावती

सेंट्रल रेलवे को कबाड से मिले 30 करोड

अमरावती/दि.18– मध्य रेलवे ने अनेक प्रकार का कबाड बेचकर गत माह 30.40 करोड रूपए प्राप्त किए. रेलवे ने जिरो स्क्रैप मिशन चला रखा है. जिसके तहत प्रत्येक विभाग, वर्कशॉप, शेड विहित क्षेत्र में कबाड से पूर्ण रूप से मुक्त किया जा रहा है. अब तक 223 करोड का कबाड बेचा गया है. जबकि कबाड बेचकर 160 करोड का लक्ष्य गत 31 अक्टूबर तक रखा गया था. लक्ष्य से 40 प्रतिशत अधिक कबाड बेचा गया है. सभी विभाग और डिपो को कबाड मुक्त किया जा रहा है. इसी वर्ष 300 करोड का उद्देश्य रेलवे बोर्ड ने रखा था. उसे पार कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button