अमरावतीमुख्य समाचार

मध्य रेलवे ने बढाई ट्रेनों की रफ्तार

तकनीकी कार्य मिशन मोड पर

* मल्टि ट्रैकिंग और सिग्नलिंग को प्राथमिकता
अमरावती/दि.28- मध्य रेलवे ने अनेक यात्री गाडियों की गति 130 किमी प्रति घंटा कर दी है. जिससे रेलवे इन ट्रेनों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने तकनीकी काम युद्धस्तर पर कर रहा है. मल्टि ट्रैकिंग और सिग्नलिंग को प्राधान्य देकर काम किए जाने का दावा अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए किया. उन्होंने बताया कि बडनेरा और आसपास के ट्रैक पर ट्रेन की रफ्तार बढाई जा रही है. रफ्तार बढाने का प्रयोग सफल रहा है.ऐसा दावा मध्य रेलवे ने एक पत्रक में किया है. रेलवे को अगले कुछ वर्षो में एक स्टेशन की दूसरे स्टेशन की समयावधि कम करना है.
* सभी तकनीकी काम तेजी से
मल्टि ट्रैकिंग, ओवरहेड इकक्विपमेंट रेग्यूलेशन, सिग्नलिंग और अन्य तांत्रिक कार्य तत्परता से किए जा रहे हैं. वर्धा-बडनेरा विभाग में 95.44 किमी और बडनेरा-इगतपुरी विभाग में 526.65 किमी मार्ग पर तेजी से काम हो रहा है. जिससे यात्री गाडियां अपेक्षित गति से दौड सकेगी. ट्रैक का रखरखाव और नूतनीकरण के अनुपात में भी मध्य रेलवे काफी आगे है. बडनेरा-अमरावती सेक्शन पर दौड रही ट्रेनों की रफ्तार अभी 65 किमी प्रति घंटा है तो इसे 90 किमी प्रति घंटा करने का कार्य चल रहा है. जिससे आना-जाना सुलभ होगा.
* इन विभागों में बढेगी गति
100 किमी प्रति घंटे से 130 घंटा 42 किमी बडनेरा-चांदूर बाजार सेक्शन. 79 किमी माजरी-वणी- पिंपलखुटा सेक्शन, 29 किमी परासिया-छिंदवाडा सेक्शन 50 किमी प्रति घंटासे 110 किमी प्रति घंटा, 60 किमी प्रति घंटा से 90 किमी प्रति घंटा गति 12 किमी जलंब-खामगांव सेक्शन, टिलकनगर-पनवेल सेक्शन 33 किमी, ठाणे-वाशी सेक्शन 18 किमी और नेरुल-खारकोपर सेक्शन 9 किमी प्रति घंटा से 105 किमी प्रति घंटा, कर्जत-खोपाली सेक्शन प्रति घंटा 60 किमी से 90 किमी 15 किमी.

Back to top button