मध्य रेलवे का यात्रियों की सुविधा के लिए दो विशेष ट्रेन का नियोजन
आज से 10 नवंबर को मुंबई और पुणे के लिए सुपरफास्ट विशेष ट्रेन
अमरावती /दि.5– दिवाली का त्यौहार निपटने के बाद अपने गांव से काम के लिए वापस मुंबई, पुणे, नागपुर, अहमदाबाद आदि महानगरों में लौटने के लिए यात्रियों की ट्रेन में भारी भीड है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने हर दिन विशेष ट्रेनों का नियोजन किया है. इसके तहत मंगलवार 5 नवंबर से 10 नवंबर तक हर दिन अमरावती से दो विशेष ट्रेन छोडी जानेवाली है.
मंगलवार 5 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस -संतरागाछी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन सहित पुणे- नागपुर विशेष ट्रेन की सुविधा की गई है. मुंबई और पुणे से बडनेरा और अमरावती लौटने के लिए यात्रियों को इस विशेष ट्रेन की सुविधा की गई है. 30 अक्तूबर से मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हर दिन विशेष ट्रेन चला रही है. नियमित ट्रेनों के अलावा यह विशेष ट्रेन है. इस कारण यात्रियों को सफर के लिए अतिरिक्त पर्याय मिला है. 10 नवंबर तक यह विशेष ट्रेन चलनेवाली है. मध्य रेलवे द्बारा भले ही अतिरिक्त विशेष ट्रेन की सुविधा की गई हो. फिर भी ट्रेन में यात्रियों की अपार भीड देखी जा रही है.