अमरावतीमुख्य समाचार

मध्य रेल्वे ने लेवल क्रॉसिंग गेट बंद करने का शुुरु किया अभियान

अमरावती /दि.27– मध्य रेल्वे के भुसावल विभाग ने लेवल क्रॉसिंग गेट को बंद करने की मुहिम शुरु कर दी है. लेवल क्रॉसिंग गेट पर होने वाले हादसों के मद्देनजर शुरु किए गए इस अभियान के तहत अप्रैल से लेकर अब तक 19 लेवल क्रॉसिंग गेट को बंद कर दिया गया है और उनके स्थान पर भूमिगत मार्ग की निर्मिति की गई है.
अपने इस अभियान के तहत आरसीसी लेवल क्रॉसिंग गेट निकालते हुए दोनों ब्लॉक में चारों रेल्वे लाइन पर गर्डर डाले गए है और इसी प्रक्रिया को पूरे विभाग में अमल में लाते हुए सभी लेवल क्रॉसिंग गेट को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए मध्य रेल्वे के भुसावल विभाग द्वारा बताया गया है कि, इस बार 51 ओवर ब्रिज के काम पूरे हुए है तथा 30 नए रोड ओवर ब्रिज मंजूर हुए है. इसी तरह 14 अंडरपास का काम पूरा हो गया है तथा 90 रोड अंडरपास मंजूर किए गए है. लेवल क्रॉसिंग गेट को बंद करने हेतु कुल 714.35 करोड रुपए के खर्च का प्रावधान है. जिसमें से अब तक 316.87 करोड रुपए का खर्च हो चुका है.

 

Related Articles

Back to top button