अमरावतीमुख्य समाचार

मध्य रेल्वे का सौर उर्जा पर जोर

8.11 मेगावैट की क्षमता स्थापित

अमरावती/दि.22 – भारतीय रेल्वे ने सौर उर्जा का अधिक से अधिक प्रयोग करने के उद्देश्य से सौर पैनल लगाने का काम शुरु कर दिया है और इस अभियान के तहत रुफ टॉप सोलर पैनलों के जरिए 8.11 मेगावैट उर्जा की निर्मिति की है. वहीं अतिरिक्त 4 मेगावैट विद्युत निर्मिति का लक्ष्य तय किया गया है.
अक्तूबर माह में मध्य रेल्वे के विविध स्थानकों पर 85 किलो वैट क्षमता वाले सौर उर्जा निर्मिति पैनल लगाए गए. जिसके तहत नागपुर विभाग के चांदूर बाजार में 20 किलो वैट, मुंबई विभाग के कलंबबोली में 20 किलो वैट तथा पुणे विभाग के रुकडी में 20 किलो वैट व मसूर में 25 किलो वैट की क्षमता वाले सौर उर्जा प्रकल्प स्थापित किए गए है. साथ ही 81 स्थानों पर 1 मेगावैट क्षमता वाले सौर उर्जा प्रकल्पो ंका काम शुरु किया गया है. रेल्वे द्वारा प्रयोग मेें नहीं लायी जाने वाली और खाली पडी जगहों पर सौर उर्जा प्रकल्प स्थापित करने हेतु खोजा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button