अमरावतीमहाराष्ट्र

सीईओ ने जिप शाला के छात्रों से किया संवाद

अमरावती/दि.3-कैम्प स्थित जिला परिषद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक उर्दू कन्या शाला को सीईओ संजीता मोहपात्र ने 1 जनवरी नववर्ष के अवसर पर औचक भेंट दी. इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर उनसे संवाद किया. तथा सभी को उपहार देकर नववर्ष मनाया. स्कूल को नई स्कूल बस उपलब्ध होने पर पूर्व शिक्षाधिकारी सै. राजीक ने अभिनंदन किया. इस समय प्राथमिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद मोहरे उपस्थित थे. मुख्याध्यापक मोहम्मद साबीर ने सीईओ संजीता मोहपात्र का स्वागत किया. इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका शाहीना, शकीला, फाहेमिदा, सहित अन्य शिक्षक जाहेद, मोहसीन, तथा कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button