अमरावतीमहाराष्ट्र

बजट मंजूर करने के बाद सीईओ लंबी छुट्टी पर

अमरावती/दि.19– जिला परिषद के 2023-24 के बजट को प्रशासकीय मंजूरी दिलाने के बाद जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता मोहपात्रा लंबी छुट्टी पर चली गई है. इसलिए अगले कुछ माह के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी को प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार सौंपा गया है.

पहले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा का नागपुर तबादला होने के बाद उनके स्थान पर डहाणु पालघर की प्रकल्प अधिकारी संजिता मोहपात्रा को सरकार की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया. पिछले दो वर्ष से जिला परिषद पर प्रशासक राज होने के कारण इस बार के बजट को नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ही मंजुरी दी. बजट को मंजुरी देने के तुरंत बाद मोहपात्रा लंबे अवकाश पर चली गई. मोहपात्रा के अवकाश पर जाने के बाद मिनी मंत्रालय के प्रमुख के तौर पर संतोष जोशी काम देखेगें. वर्तमान में मार्च ऐंडिंग का काम इन दिनों जिला परिषद में जोर-शोर से किया जा रहा है. उस पर चुनावी आचार संहिता भी लगा दी गई. इसलिए निधी अखर्चित न हो और वह निधी पिछली बार की तरह सरकार की तिजोरी वापस न जाए, इसके लिए प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के लिए अतिरिक्त प्रभार का कार्य करना एक बहुत बडी चुनौती होगी.

Related Articles

Back to top button