अमरावती

सीईओ पंडा ने ली विभाग प्रमुखों व बीडिओ की क्लास

विविध योजनाओं के कामकाज की विस्तृृत समीक्षा भी की

अमरावती/दि.17- जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने गत रोज जिप के सभी विभाग प्रमुखों तथा 14 पंचायत समितियों के गटविकास अधिकारियों की बैठक बुलाते हुए विभिन्न विषयों व योजनाओं का जायजा लिया.
समन्वय समिती की इस बैठक में सीईओ अविश्यांत पंडा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जानेवाले घरकुलों के कामों और जिन लाभार्थियों के पास घरकुल हेतु जगह नहीं है, उनसे संबंधित मामलों के कामकाज का जायजा लिया. साथ ही इस समय जलजीवन मिशन, 11 सूत्रीय कार्यक्रम के प्रभावी अमल, स्वच्छ भारत मिशन, नरेगा अंतर्गत किये जानेवाले काम, सुपर- 60 अंतर्गत किये जानेवाले काम, अंगणवाडी के निर्माण व दुरूस्ती संबंधी काम, खरीफ-2022 के मद्देनजर कृषि निविष्ठा का वितरण, संनियंत्रण समिती द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा, 15 वें वित्त आयोग के खर्च, अनुसूचित जाति व नवबौध्द घटक की बस्तियों का विकास, पंचायत समिती स्तर पर पांच फीसद अपंग कल्याण निधी का खर्च, स्थानीय निधी, लेखा, महालेखाकार व पंचायत राज समिती के प्रलंबीत परिच्छेद, विभागीय आयुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार किये गये काम, प्रलंबीत रहनेवाली विभागीय जांच के मामले, ग्राम पंचायत अंतर्गत ब्लिचिंग पाउडर की उपलब्धता, ग्राम पंचायतों का संगणकीकरण, संक्रामक बीमारियों का नियंत्रण व उपाय आदि कार्यों का मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा द्वारा जायजा लिया गया. साथ ही उन्होंने प्रशासकीय कामकाज की गति बढाने के बारे में भी आवश्यक निर्देश जारी किये.
इस बैठक में अतिरिक्त सीईओ संतोष जोशी, डेप्युटी सीईओ तुकाराम टेकाडे, श्रीराम कुलकर्णी, गिरीश घायगुडे, प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख, जलापूर्ति के कार्यकारी अभियंता राजेंद्र सावलकर, बीडीओ बालासाहब रायबोले, विनोद खेडकर, माया वानखडे, सुधीर अरबट, जयंत बाबरे, प्रफुल्ल भोरखडे, राजेंद्र देशमुख, सुधाकर उमक व ढोले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button