अमरावती

सीईओ पंडा की स्पॉट विजिट से छूटे अधिकारियों के पसीने

जलजीवन व स्वास्थ्य सहित विभिन्न कामों को देखा, रिकॉर्ड को भी जांचा

अमरावती/दि.15 – ग्रामीण क्षेत्र में जलजीवन मिशन अंतर्गत बजट एवं नियोजन के अनुसार काम हो रहे है अथवा नहीं, इसकी जांच जिला परिषद के सीईओ अविश्यांत पंडा ने कल अचलपुर तहसील का दौरा करते हुए खुद की. इस ऑन द स्पॉट जांच में सीईओ पंडा ने तेज धूप रहने के बावजूद जलजीवन मिशन के काम वाले स्थानों का मुआयना किया और काम से संबंधित रिकॉर्ड भी खंगाले. इस समय जिन स्थानों पर काम में किसी भी तरह की कोई खामी दिखाई दी, तो सीईओ पंडा ने संबंधित अधिकारियों पर सवालों की बौछार लगा दी. जिसके चलते संबंधित अधिकारियों को अच्छा खासा पसीना भी छूटा.
सीईओ पंडा ने शहापुर में जलजीवन मिशन अंतर्गत बनाई जाने वाली पानी की टाकी व ट्यूबवेल, येणी पांढरी में प्रस्तावित पानी की टाकी, गोंड वाघोल व उपातखेडा में चल रहे जेजेएम के काम को देखने के साथ-साथ पथ्रोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी मुआयना किया और सभी स्थानों पर चल रहे कामकाज की जानकारी हासिल करते हुए उन कामों से संबंधित दस्तावेजों को भी खंगाला. साथ ही कामकाज एंव दस्तावेजों में किसी भी तरह की खामी पाए जाने पर संबंधितों को जमकर आडे हाथ भी लिया. जिसके चलते सीईओ पंडा के दौरे में उपस्थित अधिकारियों को जमकर पसीने छूटे.

Related Articles

Back to top button