अमरावती

सीईओ ने विविध विषयों के साथ प्रशासकीय कामकाज का लिया जायजा

जिला परिषद की सभा

* लंबित मुद्दों पर अधिकारियों को लगाई फटकार
अमरावती/ दि.1-विविध विषयों के साथ प्रशासकीय कामकाज का सीईओ अविश्यांत पंडा ने बुधवार को जिला परिषद में हुई समन्वय सभा में जायजा लिया. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनों सहित अन्य योजना व विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए सभा ली गई. इस दौरान कई कार्य लंबित होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने विभाग प्रमुखों को फटकार लगाई. जिले में चलाई जाने वाली जलजीवन मिशन, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सरकारी योजनाओं की जत्रा, आधार सीडिंग, जियो टैगिंग, अधूरे कार्य व हुआ खर्च, रोजगार सेवक मानधन, 14 वेें वित्त आयोग, स्वच्छ भारत अभियान, लंबित कार्य, आदि विषयों का सीईओ ने जायजा लिया. इसमें अनेक योजना व प्रशासकीय लेटलतीफी होने की बात पता चलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई. सीईओ ने विभाग प्रमुख, गटविकास अधिकारियों के प्रति असंतोष जताया. सभी पेंडिंग काम जल्द पूरे करने के निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त सीईओ संतोष जोशी, डिप्टी सीईओ गिरीश धायगुंडे, डॉ.कैलास घोडके, श्रीराम कुलकर्णी, उपअभियंता जितेंद्र गजबे मौजूद रहे.

जलयुक्त शिवार का प्रारूप तत्काल करें
जलयुक्त शिवार में 228 गांवों का चयन किया गया. इसके लिए गांव निहाय कामों का प्रारूप सप्ताहभर में करने के निर्देश सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को दिए है. इसके अलावा वॉटर ऑफ पीपल अंतर्गत जिले में 215 करोड के काम पूरे हुए है. इन कार्यों का नियंत्रण करने संबंध का एमओयू बैठक में लिया गया.

Related Articles

Back to top button