अमरावती- दि. 9 जिला परिषद में प्रशासक राज शुरु है. जिसके कारण कई काम ठप्प पडे है. इसी को लेकर गुरुवार के दिन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने विभिन्न 21 विषयों पर विभाग प्रमुख समेत बीडीओ की 9 घंटे मैराथॉन बैठक ली. सभी कामों को गति देने की सूचना दी. खास बात यह है कि, सुबह 10.15 बजे शुुरु की गई बैठक शाम 7.10 बजे समाप्त होने के बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली.
जिप के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में विभाग प्रमुख, गुटविकास अधिकारी की समीक्षा बैठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा की अध्यक्षता में ली गई. इस बैठक में जलजीवन मिशन, नरेगा, अमृत सरोवर अंतर्गत कामों की समीक्षा, सुपर 60 अंतर्गत बाला आंगनवाडी निर्माण केंद्र, मरम्मत, राष्ट्रीय पोषण अभियान, भारत मिशन, ग्रामीण आवास योजना, महाराष्ट्र ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान, प्रदानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 15 वां वित्त आयोग खर्च, अनुसूचित जाती, नवबौध्द बस्तियों का विकास, लेखा शिर्ष 2515 अंतर्गत जनसुविधा के काम, नागरी सुविधा के काम, पंचायत समिति स्तर पर पांच प्रतिशत विकलांग निधि खर्च, स्थानीय निधि लेखा, पंचायत राज समिति के प्रलंबित काम, विभागीय आयुक्त की ओर से पारित आदेशानुसार की गई कार्रवाई की समीक्षा, छह माह से अधिक समय से प्रलंबित विभाग जांच के मामले की समीक्षा, ग्रामपंचायत कम्प्यूटरीकरण, ग्रामपंचायत अंतर्गत ब्लिचिंग पावडर उपलब्धता, बीमारी नियंत्रण व उपाय योजना, कृषि, वित्त, शिक्षा व पंस. स्तर पर रिपोर्ट अब तक प्राप्त हनीं हुई आदि 21 मुद्दों पर सीईओ ने मैराथॉन बैठक ली. रुके काम तत्काल पूरे कर नए कामों को गति दे, ऐसी सूचना देते हुए कुछ विभाग के अधिकारियों की जमकर खिचाई की. करीब 9 घंटे चली इस बैठक के कारण सभी अधिकारी बुरी तरह विचलित हो गए थे.