बारिश के कारण उपज मंडी में अनाज की आवक हुई कम
सोयाबीन प्रति क्विं. 4700 रुपए और तुअर 9700 रुपए
अमरावती/दि.21- जिले में लगातार बारिश शुरु रहने के कारण अमरावती उपज मंडी मेंं अनाज की आवक कम हो गई है. शुक्रवार को सोयाबीन की आवक 3 हजार बोरे और तुअर की आवक 1 हजार बोरे बताई गई. सोयाबीन के दाम प्रति क्विंटल 4350 रुपए से लेकर 4700 रुपए तक थे. वहीं तुअर 9400 रुपए से लेकर 9700 रुपए तक खरीदी गई.
अमरावती उपज मंडी के खरीददार गिरीश अग्रवाल ने बताया कि बारिश के कारण उपज मंडी में अनाज की आवक कम हो गई है. साथ ही सोयाबीन के भाव भी थोड़े कम हो गए हैं. तुअर जो 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल पार हुई थी, वह भी वर्तमान में 9400 से लेकर 9700 रुपए तक आ गई है. शुक्रवार 21 जुलाई को स्थानीय उपज मंडी में सोयाबीन की आवक 3 हजार बोरे, तुअर 1 हजार, चना 500 और गेहूं की आवक 250 से 300 बोरे थी. चना प्रति क्विंटल 4700 से 5200 रुपए और गेहूं 2300 से 2325 रुपए प्रति क्विंटल बिक्री हुआ.
बारिश से कोई नुकसान नहीं
अमरावती उपज मंडी में किसानों के कृषि माल की आवक कम रहने से और व्यवसायियों द्वारा खरीदा गया माल उठा लिए जाने से किसानों का कृषि माल खाली पड़े यार्ड में रखा जा रहा है. इस कारण पिछले दो-तीन दिनों से जारी बारिश के कारण अनाज का कोई नुकसान न होने की जानकारी मंडी के खरीददारों ने दी.