अमरावती

मंडी में अनाज, फल व सब्जियों की बम्पर आवक

आम,कैरी, तरबुज की आमद से फल बाजार गुलजार

* अनाज मार्केट में गेहूूं, तुअर, चना व सोयाबीन पहुंच रहा
* सब्जी बाजार में 1970 क्विंटल सब्जियों की आवक
अमरावती/ दि.13– वर्तमान में शहर के कृषि उपज मंडी के अनाज,फल व सब्जी बाजार में बम्पर आवक दर्ज हो रही है. बुधवार को शहर के अनाज बाजार में कुल 17 हजार 117 क्विंटल अनाज की आवक हुई. जिसमें 1 हजार 192 क्विंटल गेहूं, 5 हजार 941 क्विंटल तुअर, 5 हजार 634 क्विंटल चना व 4 हजार 327 क्विंटल सोयाबीन की आवक दर्ज हुई. उसी प्रकार फल बाजार में 20 क्विंटल चीकू, 10 क्विंटल अनार, 510 क्विंटल अंगूर, 490 क्विंटल बैगनफल्ली आम, 30 क्विंटल पपिता, 10 क्विंटल नींबू, 510 क्विंटल तरबुज, 250 क्विंटल खरबुज,10 क्विंटल रामफल तथा 40 क्विंटल कैरी की आवक हुई. उसी प्रकार मंडी के सब्जी यार्ड में भी विभिन्न प्रकार की 1970 क्विंटल सब्जियों की आवक दर्ज हुई है.
वर्तमान में मंडी में किसानों से 2 हजार से 2100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदा जा रहा है. तुअर को 5 हजार 750 से 6 हजार 335 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहे है. चना फसल को भी 4 हजार 675 रुपए तक के दाम दिए जा रहे है. सोयाबीन को 6 हजार 750 से 7 हजार 336 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहे है. सर्वाधिक दाम कपास को मिल रहे है. बुधवार को मंडी में 245 क्विंटल कपास की आवक हुई. कपास को 9 हजार से 12 हजार 100 रुपए प्रति क्विंटल दाम दिया जा रहा है. ग्रीष्मकाल में सब्जियों की आवक भी अच्छी है इनमें से सर्वाधिक भाव नींबू खा रहा है. वर्तमान में नींबू को 8 हजार 500 रुपए तक के भाव मिल रहे है. उसी प्रकार नासिक का प्याज 300 से 1200 रुपए, आलू को 1 हजार से 1600 रुपए, लहसून को 2 हजार से 4 हजार 500 रुपए तक के दाम मिल रहे है. पालक, मैथी, करेला, बरबटी, हरा धनिया को 2500 से 3 हजार रुपए तक के दाम दिए जा रहे है ऐसी जानकारी कृषि उपज मंडी के सचिव ने दै. अमरावती मंडल को दी.

Related Articles

Back to top button