अमरावतीमहाराष्ट्र

कर्तृत्ववान महिलाओं का सम्मान समारोह कल

रंगभरो व चित्रकला स्पर्धा का भी आयोजन

* गाडगे महाराज प्राथमिक शाला का उपक्रम
अमरावती/दि.8-श्री गाडगे महाराज प्राथमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में कर्तृत्ववान महिलाओं का सम्मान समारोह तथा क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के स्मृति दिन निमित्त छात्रों के लिए रंग भरो व चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम रविवार 9 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक श्री गाडगे बाबा प्राथमिक शाला, शिवाजी नगर, अमरावती में संपन्न होगा. स्पर्धा नि:शुल्क रखी गई है. रंग भरो स्पर्धा 4 से 6 आयुगट और चित्रकला स्पर्धा अंतरशालेय छात्रों के लिए ली जाएगी. सभी सहभागी छात्रों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. स्पर्धा का पंजीयन सुबह 9.30 बजे शुरु होगा. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पालकों ने अपने पाल्यों को स्पर्धा में सहभागी करने का आह्वान मुख्याध्यापक संदीप यादव, क्रांति नवनिर्मिती राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक दिलीप ताडे ने किया है.

Back to top button