
अमरावती/दि.15-441 घंटे (4 से 21 जनवरी तक) लगातार 18 दिन – रात विविध कला प्रकार प्रस्तुत करके नया विश्व रिकार्ड बनानेवाले स्वराध्या एंटरटेनमेंट के दिनकर तायडे, स्वामिनी तायडे तथा मनीष पाटिल फाउंडेशन के मार्गदर्शन में विश्व का सबसे बडा रेकॉर्ड बनाकर अमरावती का नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड में प्रथम स्थान पर दर्ज करवाने के उपलक्ष्य में सभी सहभागी कलाकारों का सम्मान व प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन कल 16 फरवरी को शाम 6.30 बजे स्थानीय सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया जायेगा.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में जिले के पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे, वर्ल्ड रेकार्ड ज्यूरी मेंबर नागपुर के मनीष पाटिल, लेडी गर्वनर कमल गवई, गजल सम्राट आल्हाद काशीकर, शिवसेना शिंदे गुट, सिंधी सेल के नानकराम नेभनानी उपस्थित रहेंगे तथा अन्य अतिथियों में चंदु सौजतिया, प्रतिदिन अखबार के मुख्य संपादक प्रवीण आहुजा, मंगेश हजारे, डॉ. पंकज इंगले, कपिल आंडे, डॉ. प्रकाश विश्वकर्मा, छाया कथिलकर, डॉ. भैयासाहब केचे, पूरणलाल हबलानी, डॉ. गोविंद कासट, डॉ. पंकज लांडे, डॉ. जयप्रकाश बनकर, सचिन वानखडे, भोजराज काले, कांतिकुमार चौधरी, सुदर्शन गांग, डेटाराम मनोजा आदि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में गजल नवाज, आल्हाद काशीकर अपनी गजले, शिव गीत तथा पुराने गीतों की प्रस्तुति देकर संगीत की महफिल सजायेंगे. सभी शहरवासियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजको द्बारा किया गया है.