शिव इंग्लिश स्कूल में हुआ सर्टिफिकेट वितरण समारोह
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली का आयोजन

* देवनागरी सिंधी क्लास के विद्यार्थियों को सौंपे प्रमाणपत्र
अमरावती/दि.21– बापू कॉलोनी स्थित शिव इंग्लिश स्कूल में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली द्वारा देवनागरी सिंधी क्लास के वर्ष 2023-24 के रिजल्ट अनुसार सर्टिफिकेट वितरण समारोह हुआ.
इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूज्य पंचायत कंवर नगर पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूज्य पंचायत कंवर नगर अध्यक्ष संतोष सबलानी, पार्षद रिषि खत्री, अशोक मतानी सेवानिवृत्त इंजीनियरिंग प्रोफेसर महाराष्ट्र, सचिव राजाजी नानवानी, उपाध्यक्ष राजेश शादी, मुकेश हरवानी, बलदेव बजाज, जगदीश हरवानी, कोषाध्यक्ष एड. अनिल आडवानी, सहकोषाध्यक्ष राजेश नानवानी, सहसचिव विशाल राजानी, सुनील शादी, सदसय इंदरलाल दीपवानी, अनुप हरवानी और मुकेश बख्तर शिव इंग्लिश स्कूल के अध्यक्ष अनिल तरडेजा, स्कूल के मैनेजमेंट मेंबर्स अनुराग तरडेजा व निलेश तरडेजा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. अनिल तरडेजा ने हमारी मातृभाषा के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किए और समस्त सिंधी समझ को सिंधी सीखने का आवाहन किया. सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने इस अवसर पर अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए प्रमाणपत्र प्राप्त समुदाय के सभी लोगों का अभिनंदन किया. उन्होंने शिव इंग्लिश स्कूल का प्रत्यक्ष जायजा भी किया और शाला के कार्यों की प्रशंसा की.