अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक सुलभाताई को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र

अकोला हाइवे पर 110 घंटे में 75 किमी डांबर और कांक्रीट की सडक

अमरावती/दि.7- अमरावती की विधायक सुलभाताई खोडके को अकोला हाइवे पर गत जून में 110 घंटे सतत निर्माण कार्य जारी रख 75 किमी मार्ग बनाने के काम में सहयोग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र आज प्रदान किया गया. इस समय उनके यजमान संजय खोडके तथा पुत्र यश खोडके भी उपस्थित थे. राजपथ इन्फ्राकॉन कंपनी के अध्यक्ष जगदीश कदम स्वयं सुलभाताई को यह प्रमाणपत्र देने के लिए आए थे.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 3 से 7 जून दौरान हाइवे क्रमांक 53 पर अमरावती-अकोला के बीच लोणी से माना दौरान सडक का कार्य रिकॉर्ड टाइम में पूर्ण किया गया था. एक नए अविष्कार और कीर्तिमान के लिए विधायक खोडके ने सहयोग किया था. इस काम से महामार्ग से प्रवासी, कृषि और माल का यातायात सुचारु हुआ है. विकास की दृष्टि से उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण सडक निर्माण महत्वपूर्ण है. उल्लेखनीय है कि इस मार्ग की अवस्था खराब हो गई थी. वहां से गुजरनेवालों को बहुत दिक्कत हो रही थी. वाहनचालक नित्य शिकायत कर रहे थे. ऐसे में सुलभाताई ने फालोअप लेकर मार्ग निर्माण करवाया.

Related Articles

Back to top button