* जन्म और मृत्यु के दाखले
अमरावती/दि. 24- शिवसेना उबाठा नेता प्रवीण हरमकर ने मनपा से जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सामान्य नागरिकों को हो रही परेशानी और देरी का विषय आज मनपा आयुक्त को निवेदन देकर उपस्थित किया. उन्होंने निवेदन में दावा किया कि पिछले कई माह से लोगों को यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने में दो-दो, तीन-तीन माह लग रहे हैं. जिससे कई बार महत्वपूर्ण कार्य अड जाते हैं. इसलिए उन्होंने मनपा प्रशासन से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का विषय दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया. हरमकर ने नये वर्ष में इस मुद्दे पर आंदोलन करने का रुख व्यक्त किया.
निवेदन देते समय हरमकर के साथ गोविंद दायमा, आनंद राठी, रमेश गुरमाले, मनीष रामावत, प्रमोद वानखडे, नीकेश शर्मा, अजीम खान, कमलेश गुप्ता, नौशाद भाई, आशुतोष सावरकर, सै. रिजवान आदि उपस्थित थे. निवेदन की कॉपी हरमकर ने सांसद बलवंत वानखडे को भी दी है.
पब्लिक नाराज, फूटेगा गुस्सा
प्रवीण हरमकर ने कहा कि कई लोगों के परिसंपत्तियों के काम अड जाते हैं. उसी प्रकार विद्यार्थियों को भी समय पर जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर उनकी भी परेशानी बढ जाती है. नाहक समय बर्बाद होता है. जिससे लोगों में बडी नाराजगी होने का दावा कर हरमकर ने मनपा को आगाह किया कि किसी दिन पब्लिक का गुस्सा फूट पडेगा.