जिले के 6 केंद्र पर संपन्न हुई सीईटी परीक्षा
14168 विद्यार्थी उपस्थित, 1248 विद्याथीर्र् अनुपस्थित
अमरावती/ दि. 22- राजा सामाईक प्रवेश परीक्षा (एमएचटी सीईटी-2023) परीक्षा शहर में सुचारू रूप से संपन्न हुई. इसमें भौतिकशास्त्र , रासायनशास्त्र और गणित (पीसीएम) ग्रुप की परीक्षा 9 से 14 मई के दौरान संपन्न हुई. इसमें 12 हजार 674 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी. 439 विद्यार्थी अनुपस्थित थे. उसी प्रकार 15 से 20 मई के दोैरान भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र और जीवशास्त्र (पीसीबी)ग्रुप की परीक्षा संपन्न हुई. शहर के 6 केंद्र पर 6 हजार 14 हजार 168 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है 1 हजार 248 विद्यार्थी विविध कारणों से अनुपस्थित थे.
अभियांत्रिकी , वैद्यकीय, औषधनिर्माणशास्त्र, कृषि आदि व्यावसायिक पाठयक्रम के प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण रहनेवाली और विद्यार्थियों की संख्या भी अधिक रहनेवाली राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा (एमएचटी सीईटी-2023)हाल ही में संपन्न हुई. यह परीक्षा कुल दो गुट में होती है. इसमें भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र और गणित (पीसीएम) तथा भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र और जीवशास्त्र (पीसीबी)ग्रुप ऐसा उनका वर्गीकरण किया जाता है. पीसीएम ग्रुप की परीक्षा भी 9 मई को शुरू हुई थी. इस परीक्षा में कुल 13,113 विद्यार्थी पात्र थे. किंतु 14 मई तक चलनेवाली इस परीक्षा की कालावधि 12 हजार 674 विद्यार्थी ही उपस्थित रहे. तथा पीसीबी ग्रुप की परीक्षा भी 15 मई को शुरू हुई. इसके लिए कुल 15 हजार 416 विद्यार्थी पात्र थे. परंतु 20 मई तक चलनेवाली परीक्षा में 14 हजार 168 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी तथा 1 हजार 348 विद्यार्थी विविध कारणों से अनुपस्थित होने की जानकारी परीक्षा समन्वयक मनीष देशमुख ने दी. रोज दो शिफ्ट यानी सुबह 9 से 12 पहली तथा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 से 5 इस समय में एमएच सीईटी परीक्षा ली गई. शहर के गिरीराज इन्फोटे ड्रीम लॅन्ड, रायसोनी इंजीनिअरिंग कॉलेज, सिपना इंजीनियरिंग कॉलेज, सर्वत्र इन्फोटेक, प्रोबीटी इन्फोटेक ड्रीम लैंन्ड, रायसोनी, इंजीनियरिंग कॉलेज, सर्वत्र इन्फोटेक, प्रोबीटी इन्फोटेक, माधव इन्फोटेक इन 6 केंद्रों पर यह परीक्षा ली जायेगी.