राजापेठ में लगेगा छ. शिवाजी व छ. संभाजी का पुतला
छत्री तालाब पर छ. शिवाजी की अश्वारूढ प्रतिमा होगी स्थापित
(फाइल फोटो)
* मनपा की आमसभा में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
अमरावती/दि.17– आज मनपा की आमसभा के दौरान समय पर पेश किये गये विषयों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, राजापेठ रेलवे उडानपुल परिसर में सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज व छत्रपती संभाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. साथ ही छत्री तालाब परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज का अश्वारूढ पुतला स्थापित किया जायेगा. जिसके लिए खुद मनपा प्रशासन द्वारा संबंधित महकमों से तमाम तरह की अनुमति व एनओसी प्राप्त की जायेगी.
आज आमसभा में बसपा गुट नेता चेतन पवार व भाजपा पार्षद सुनील काले द्वारा राजापेठ रेलवे उडानपुल परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज व छत्रपति संभाजी महाराज तथा मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय द्वारा छत्री तालाब परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज का अश्वारूढ पुतला नियमानुसार स्थापित किये जाने को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया. इस समय हुई चर्चा में पूर्व महापौर व पार्षद मिलींद चिमोटे व विलास इंगोले ने भी हिस्सा लिया.
बता दें कि, स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा राजापेठ रेलवे उडानपुल को काफी पहले ही धर्मरक्षक छत्रपति संभाजी महाराज उडानपुल यह नाम दिया गया है तथा यहां पर छत्रपति संभाजी महाराज का पुतला या स्मारक साकार किये जाने की मांग भी लंबे समय से हो रही थी. किंतु इसी बीच युवा स्वाभिमान पार्टी ने पिछले महिने जीजाउ जन्मोत्सव के अवसर पर राजापेठ रेलवे उडानपुल पर छत्रपती शिवाजी महाराज का पुतला लाकर स्थापित कर दिया था. जिसके बाद से मनपा सहित पूरे शहर में राजनीति बेहद तपी हुई थी. वहीं अब मनपा की आमसभा के दौरान राजापेठ रेलवे उडानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ ही छत्रपति संभाजी महाराज का पुतला स्थापित करने और छत्री तालाब परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारूढ प्रतिमा स्थापित करने को मंजुरी दी गई है.
* युवा स्वाभिमान ने मनाया जल्लोश
मनपा की आमसभा में यह निर्णय लिये जाते ही युवा स्वाभिमान पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें ने इसे विधायक रवि राणा द्वारा किये जानेवाले प्रयासों की जीत बताया. साथ ही इसके लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस तथा महापौर चेतन गावंडे के प्रति आभार ज्ञापित किया.