अमरावती

चेन स्नैचरों की बढती जा रही दहशत

शहर में लगातार सामने आ रही चेन स्नैचिंग की घटनाएं

अमरावती/दि.9 – अमरावती शहर में बीते कई दिनों से चेेन स्नेैचिंग की घटनाएं लगातार बढते जा रही है. जिससे महिलाओं को असुरक्षित महसूस हो रहा है. चेन स्नैचरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है, लेकिन चेन स्नेैचर पुलिस विभाग को हर बार चुनौति देते हुए चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे है.
राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले गोपाल नगर मालु ले-आउट परिसर में रहने वाली शालिनी उमक (79) के गले से मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश लूटेरों ने 15 ग्राम सोने की चेन पर हाथसाफ कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार मालु लेआउट नगर में रहने वाली शालिनी उमक (79) मंगलवार की दोपहर में अपने घर के सामने खडी थी. तभी दुपहिया सवार दो नकाबपोश लूटेरेे वृध्द महिला के पास पहुंंचेे और मौका देखकर वृध्द महिला के गले से 15 ग्राम सोने की चेन झपटकर फरार हो गए. जिसका मूल्य 70 हजार रुपए बताया गया है. वृध्द महिला व्दारा शोर मचाते ही वहां पर लोग पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस घटनास्थल पर पहूंची. वृध्द महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिालाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज किया है. घटनास्थल का पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, एसीपी सुहास भोसले व पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी ने घटनास्थल का जायजा लिया.

Back to top button