अमरावती

चेन स्नेैचरों ने बढाया पुलिस का सिरदर्द

डी मार्ट के सामने दुपहिया सवार ने पुलिस को दिया चकमा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – आयुक्तालय क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चेन स्नेैचिंग की घटनाएं सामने आ रही है. जिसके चलते पुलिस का सिरदर्द बढ गया है. बीते सप्ताह शुक्रवार को डी मार्ट के समक्ष चेहरे पर दुपट्टा बांधे अज्ञात दुपहिया सवार चेन स्नैचर पर अपराध शाखा की टीम की नजर पडते ही पुलिस ने उसे पकडने की कोशिश की, लेकिन अज्ञात दुपहिया सवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिससे पुलिस को खाली हाथ लौटना पडा.
यहां बता दें कि, शहर में मंगलसूत्र झपटने की घटनाएं तेजी से सामने आ रही है. जिससे शहर पुलिस ने मंगलसूत्र लूटेरों ने अब तक कितने परिसरों में मंगलसूत्र चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इस बारे में जानकारी देने के बाद उन परिसरों में विशेष रुप से गश्त बढाई है. अपराध शाखा की टीम साधारण भेस में शहर में गश्त लगा रही है. शुक्रवार की शाम 6.30 से 7 बजे के दरमियान डी मार्ट के सामने चेहरे पर दुपट्टा बांधे एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को दिखाई दिया. पुलिस के दिखते ही वह डी मार्ट के सामने से आरटीओ मार्ग से निकला. पुलिस ने उसका पीछा किया. दुपहिया चालक होटल गैलेक्सी के सामने अपर वर्धा से दुपहिया से तेज गति से पंचवटी चोैक की तरफ निकला. उसकी दिशा में पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन पंचवटी चौक से दुपहिया चालक कौनसी दिशा में निकल गया, यह पुलिस के ध्यान में नहीं आया. इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने पंचवटी चौक से आसपास के सभी परिसर में दुपहिया सवार को देर रात तक ढुंढा, लेकिन उसका कही भी पता नहीं चला. लेकिन यह बात तो तय है कि चेन स्नैचर शहर का रहने वाला होने की पक्की बात पुलिस को पता चली है. हालांकि जिस पध्दति से दुपहिया सवार तेज गति से पंचवटी चौक होते हुए निकला उससे पुलिस का भी सिरदर्द बढ गया हैै.

Related Articles

Back to top button