अमरावतीमहाराष्ट्र

एमआयडीसी मार्ग पर फिर चेन स्नैचिंग

एमआयडीसी के पास दिनदहाडे घटना

* चेन स्नैचर बडनेरा की तरफ भागे
* राजापेठ पुलिस जुटी जांच में
अमरावती/दि.26- शहर में चेन स्नैचिंग की घटना फिर से लगातार घटित होने लगी है. बदमाश एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देने लगे है. सोमवार 24 को दोपहर 3 बजे के दौरान पुराना बायपास रोड स्थित शहनाई मंगल कार्यालय से गोपालनगर की तरफ दुपहिया से आ रही एक महिला के गले से बाईक पर सवार चेन स्नैचरो ने 18 ग्राम सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और बडनेरा की दिशा की तरफ भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल भी तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के मुताबिक गोपालनगर के निकट वारकरी नगर में रहनेवाली करुणा कडू (55) नामक महिला सोमवार 24 जून को अपनी बेटी के साथ एमआयडीसी से दस्तुरनगर मार्ग पर स्थित शहनाई मंगल कार्यालय में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गई थी. कार्यक्रम निपटने के बाद दोपहर 3 बजे वह अपनी बेटी के साथ एक्टीवा मोपेड से घर की तरफ लौट रही थी. तब बीच रास्ते में मोटर साईकिल पर सवार दो युवक महिला की दुपहिया के पास पहुंचे और करुणा कडू के गले से 1 लाख 33 हजार रुपए मूल्य का 18 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र झपट लिया. पश्चात वह बडनेरा की तरफ भाग गए. करुणा ने तत्काल चीखना भी शुरु किया. महिला की आवाज सुनकर नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को भी दी गई. थानेदार महेंद्र अंभोरे डीबी स्क्वॉड के दल के साथ घटनास्थल पहुंच गए और परिसर के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. क्राईम ब्रांच निरीक्षक गोरखनाथ जाधव ने भी घटनास्थल भेंट देकर वहां का जायजा किया. लूटेरे एमआयडीसी मार्ग से सुपर एक्सप्रेस हायवे से फरार होने की संभावना जताई गई है. पुलिस ने धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button