अमरावतीमहाराष्ट्र

बियाणी चौक पर हुई चैन स्नेचिंग

अमरावती/दि.21– स्थानीय कैम्प परिसर के पुराना बियाणी चौक से होते हुए अपने घर की ओर जा रही 53 वर्षीय महिला के गले पर झपट्टा मारकर दो अज्ञात दुपहिया सवार युवकों ने 14 ग्राम सोने की चैन छीन ली और फरार हो गये. यह घटना आज दिनदहाडे घटित हुई.

जानकारी के मुताबिक रेस्टहाउस रोड स्थित अलहबीब बिल्डिंग में रहने वाली सुजाता कालमेघ नामक महिला आज दोपहर 4.45 बजे परतवाडा से बस के जरिए अमरावती पहुंची तथा गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर उतरी. जहां से वह पैदल ही अपने घर की ओर जा रही थी, तभी वोल्ड बियाणी चौक के पास दुपहिया पर सवार होकर आये दो अज्ञात युवकों ने उसके गले पर झपट्टा मारकर 14 ग्राम सोने की चैन छीन ली.

Back to top button