अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा थाना क्षेत्र में चेनस्नेचिंग

अमरावती/दि.10– बडनेरा थाना क्षेत्र में आने वाले पूर्वा नगर परिसर के निसर्ग लॉन के पास पैदल जा रही एक महिला के गले से बाइक सवार दो चेन स्नेचरों ने 75 हजार रुपए मूल्य का सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गये.
जानकारी के मुताबिक नारायण बाबूलाल लिंगोटी की बहू और पोता जन्मदिन का कार्यक्रम निपटाकर मार्ग से पैदल जा रहे थे. तब अचानक मोटर साइकिल पर हेल्मेट सिर पर पहने दो बाइक सवार युवक इस महिला के पास पहुंचे. महिला कुछ समझ पाती इसके पूर्व ही उन्होंने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और पलायन कर गये. महिला ने सहायता के लिए चिखना भी शुरु किया. घटनास्थल पर नागरिक पहुंचते इसके पूर्व ही चेनस्नेचर रफू चक्कर हो गये. बडनेरा पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button