अमरावतीमुख्य समाचार

गंगोत्री कॉलोनी में चेन स्नेचिंग

‘आजी अशी करा जॉगिंग’ कहकर लूटा मंगलसूत्र

अमरावती/दि. 8- शहर में झपटमार फिर सक्रिय हो जाने का अंदेशा बढ गया. आज सवेरे साईनगर क्षेत्र के गंगोत्री कॉलोनी में एक बदमाश वरिष्ठ महिला के गले से मंगलसूत्र झपट ले गया. विशेष बात है कि पिछले सप्ताह भी घर में घुसकर 80 साल की महिला के गले से सोने की चेन झपटी गई थी. इससे पहले समर्थ हाईस्कूल के सामने युवा डॉक्टर के गले से सोना लूटा गया था.
जानकारी के अनुसार गंगोत्री कॉलोनी में वृद्धा विमलबाई दाभाडे सुबह की सैर कर रही थी. उसी समय एक युवक वहां आया. उसने विमलबाई को जॉगिंग कैसे करते हैं, यह मराठी में कहते हुए बताने का बहाना किया. तुरंत मौका पाकर वृद्धा के गले से मंगलसूत्र झपट लिया. राजापेठ थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया कि 25 हजार रुपए के लगभग 6-7 ग्राम सोने के मनी लूटे गए हैं. पुलिस सरगर्मी से झपटमार की तलाश कर रही है.

Back to top button