अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर के सुरभि विहार में चेन स्नैचिंग

गाडगेनगर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि. 23– दवाखाने में उपचार कर पैदल घर लौटते समय एक महिला के गले से दुपहिया पर सवार दो युवकों ने 15 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र झपट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों चेन स्नैचर भाग गए. यह घटना बुधवार 21 अगस्त की रात 8.30 बजे के दौरान गाडगेनगर थाना क्षेत्र के सुरभि विहार कालोनी में घटित हुई
जानकारी के मुताबिक गाडगेनगर थाना क्षेत्र में रहनेवाले महिला की तबियत ठिक न रहने से वह बुधवार की रात कठोरा नाका परिसर के एक दवाखाने में गई थी. उपचार लेकर वह पैदल घर लौट रही थी तब बीच रास्ते में दुपहिया पर सवार दो युवक इस महिला के पास पहुंचे और महिला के गले से 75 हजार रुपए मूल्य का 15 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र झपट लिया. महिला के चिल्लाने पर सहायता के लिए नागरीक पहुंचने के पूर्व लूटेरे मोटर साईकिल पर पैराडाईज कालोनी की तरफ भाग गए. महिला द्वारा गाडगेनगर थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है

Back to top button