अमरावती

हाईवे के करीबी परिसर में चेन स्नैचिंग ज्यादा

हल्दी कुमकुम कार्यक्रम की वजह से महिलाओं को बनाया जा रहा निशाना

वर्धा दि.21 – रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र के रुख्मिणी नगर परिसर में रात के समय एक महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छिनकर भाग जाने की घटना उजागर हुई है. इसे देखते हुए पुलिस ने हाईवे से लगे परिसर में ऐसी घटना ज्यादा हो रही है, इस वजह से नागरिक घर में होने वाले हल्दी कुमकुम, भागवत सप्ताह आदि कार्यक्रमों की जानकारी पुलिस को दी जाए, जिससे परिसर में पुलिस की पेट्रोलिंग बढाई जाएगी, पुलिस का सहयोग करे, ऐसा आह्वान उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप ने दी.
जनवरी से फरवरी इन दो माह में त्यौहारों की मेजवानी होने के कारण कई लोग अपने-अपने घर में घरेलु कार्यक्रम आयोजित करते है. महिला व वृध्दाओं को बुलाया जाता है. महिलाएं गहने पहनकर कार्यक्रम में जाती है. इसके कारण पहले ही मार्ग पर घात लगाकर बैठे चोरों व्दारा महिला और वृध्दाओं के गले पर झपटा मारकर सोने की चेन, मंगलसूत्र आदि लूटने की घटनाएं हो रही है. ऐसे कार्यक्रम की जानकारी और घर का पता शहर व रामनगर पुलिस को दी जाए, जिससे परिसर में पेट्रोलिग बढाकर संदेहास्पद घुमने वाले लोगों की जांच करेंगे, नागरिक पुलिस का सहयोग करे, ऐसा आह्वान भी उन्होंने किया.घर के इर्दगिर्द कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति दिखाई दिया तो तत्काल पुलिस को सूचित करने का आह्वान किया गया है

Related Articles

Back to top button