अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फ्लाय ओवर पर चेनस्नेचिंग, महिला के गले से झपटी सोने की चेन

अमरावती/दि.28- स्थानीय राजापेठ रेल्वे उडानपुल से होकर गुजर रही एक महिला के गले पर झपट्टा मारकर दुपहिया पर सवार होकर आये अज्ञात युवक ने उसके गले से करीब 65 हजार रुपए मूल्य की सोने की चेन छीन ली और भाग गया.
पता चला है कि, पन्नालाल नगर परिसर में रहने वाली उक्त महिला अपने बेटे के लिए दवाई लेने हेतु घर से निकली थी और राजापेठ रेल्वे उडानपुल से होकर गुजर रही थी. तभी बुलेट दुपहिया पर सवार होकर पीछे से आये अज्ञात युवक ने अचानक ही उसके गले पर झपट्टा मारा तथा उसके गले में रहने वाले सोने की चेन को झपट लिया. इस महिला ने अपने गले में 15 हजार रुपए मूल्य के डायमंड के पेडेंट सहित 50 हजार रुपए मूल्य वाली 15 ग्राम सोने की चून पहनी थी. महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु कर दी है.

 

Back to top button