अमरावतीमहाराष्ट्र
जयसियाराम मार्ग पर चेन स्नैचिंग
अमरावती /दि. 20– सडक से पैदल जा रही एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर दुपहिया सवार दो लूटेरे भाग गए. यह घटना 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे के दौरान गाडगे नगर थाना क्षेत्र के जयसियाराम नगर-विलास नगर मार्ग पर घटित हुई. इस प्रकरण में महिला की शिकायत पर अज्ञात दो लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक एक महिला रविवार को दोपहर में अपनी बहन के बेटे के कार्यक्रम निमित्त जयसियाराम नगर-विलास नगर मार्ग से उनके यहां पैदल जा रही थी. बीच रास्ते में 20 से 25 वर्ष की आयु के दुपहिया सवार दो लूटेरे उसके पास पहुंचे. महिला कुछ समझ पाती उसके पूर्व ही इन लूटेरो ने उसके गले से 25 हजार रुपए मूल्य का मंगलसूत्र झपट लिया और भाग गए. घटना के बाद महिला ने गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.